Saturday, January 22, 2011

हेल्लो  दोस्त !....आज बात करते हैं जिंदगी की दोस्तों कभी आप ने गौर किया है कि मौसम की तरह जिंदगी के भी कई रंग होते हैं .इसमें सुख दुःख का आना जाना लगा रहता है जिंदगी का सफ़र आसान नहीं होता इसमें मुश्किलें भी आती है नाकामियां भी मिलती हैं ...होता है न ऐसा ??? जरूर होता होगा . लेकिन ऐसे में हमे परेशां नही होना चाहिए,हमारी सारी नाकामियां और राह में आने वाली सारी मुश्किलें हमे जिंदादिल बने रहने कि सीख देती हैं. जरा सोचिये! अगर पहले पतझर का वीराना नहीं होता तो क्या बसंत इतना सुहाना लगता ?इसलिए जीवन में जब कठिनाई का दौर आये  तो हमे इसी सोच के साथ उसका सामना करना चाहिए कि जल्द ही हमारी खुशियों का दौर वापस आने वाला है ..........अगर ऐसा करना सीख लिया है तो बस हो जएगी  जिंदगी फ़िल्मी और जिंदगी का सफ़र सुहाना .....छोटी छोटी आशाओं का दामन थाम कर चलने से जिंदगी का मुश्किल सफ़र भी बहुत आसान हो जाता है.सचमुच उमीदों पर दुनिया कायम है.जरा सोचिये अगर हमारे मन में जीने कि तमन्ना और खुशियाँ हासिल करने लालसा न हो तो जिन्दगी कितनी बोझिल हो जाएगी......इसलिए दोस्त आशाओं का दामन थाम बढ़ते रहिये जिंदगी कि राह में .......और मजे लीजिये जीवन के खेल का!!!!!

   

No comments:

Post a Comment