Friday, August 19, 2011

नमस्कार !
       एक लंबे विराम के बाद आज फिर अपने मन की बात को ब्लॉग पर लिखने  की कवायद शुरु कर रहा हू. अभी तक तमाम जरूरी और गैर जरूरी कार्यों की वजह से ब्लॉग जगत से दूर था.आज कल आज कल इसी मे पूरा मई,जून,जुलाई बीत गया अगस्त भी बीतने को है..इस दौरान बहुत सी चीजें बदली मसलन मै लखनऊ से भोपाल आ गया..स्नातक कि पढाई पूरी कर लिया और माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवम जनसंचार विश्वविद्यालय,भोपाल आ गया अपने परास्नातक की पढाई करने...

       इस बेहद खूबसूरत शहर,सज्जन लोगों और प्रतिष्ठित विश्विद्यालय से जुडी हुई कई बातें है जो आप से शेयर करनी हैं..बारी बारी करूँगा..बस थोडा सा इन्तजार कीजिये..

!!जय हिंद!!                  

No comments:

Post a Comment