दोस्तों आप का स्वागत है"मन की बात"के मंच पर! दोस्तों आज से मैं अपने मन की बात को आप लोगों से शेयर करूँगा...
प्रणाम उस महान गुरु को जिनकी प्रेरणा से मैंने ब्लॉग लिखना शुरू किया.प्रणाम उन महान गुरु को जो हमारे पूरे डिपार्टमेंट के चहेते हैं,जो हमारी उर्जा के स्त्रोत हैं.आप सोच रहे होंगे की भाई वो शख्स कौन हैं ???हम्म!!!!...... तो चलो मैं उनका नाम बता ही देता हूँ....वो हैं डाक्टर मुकुल श्रीवास्तव.जी हाँ वो मुकल सर ही हैं जो हमे कुछ अच्चा करने को प्रेरित करते हैं.हर कदम पर हमरे साथ होते हैं.जब भी जिंदगी के सवाल हमे तंग करती हैं उस वक़्त सर ही हमरे पथ प्रदर्शक बन कर हमरा मार्ग प्रसस्त करते हैं....एक शख्स और हैं जिनकी चर्चा न करना खुद से बेमानी होगी...वो हैं रितेश सर...घर से दूर इस शहर में अपनों में कोई सबसे अपना है तो वो हैं रितेश सर ..सबसे मित्रवत व्यवहार रखने वाले सर जी..भी हम सब के चहेते हैं.कोई भी प्रोब्लम हो सर के पास उसका कोई न कोई समाधान होता ही है ....सर के सहयोग से ही मैंने ये ब्लॉग लेखन शुरू किया.....
.....................................